डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। जहां कुछ दिन पहले तक रुक-रुककर बारिश हो रही थी, वहीं अब आसमान पूरी तरह साफ है और तेज धूप खिल रही है। इसके कारण शहर के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। तेज धूप की वजह से दिन में अच्छी-खासी गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है और यह 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है।
रविवार को जहां तेज धूप थी, वहीं सोमवार की सुबह से ही आसमान साफ हो गया। धूप खिलने से मौसम में अच्छी गर्माहट रही। इसका असर अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों पर देखने को मिला। शहर में हवा की अधिकतम आर्द्रता 78% और न्यूनतम आर्द्रता 66% रही। वहीं आज भी सुबह से तेज धूप निकल गई। जिससे लोग परेशान और पसीने से तर-बतर नज़र आ रहे है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद बादल छंटने से धूप की तीव्रता बढ़ गई है, जिससे तापमान में यह इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह रहने की उम्मीद है, जहां दिन में तेज धूप और गर्मी रहेगी, वहीं सुबह और शाम के समय मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है।