मिरर मीडिया : एंकर-दो दिवसीय श्री श्याम दीवाने एग्यारकुंड का तृतीय फाल्गुन महोत्सव के तहत दूसरे दिन सोमवार की सुबह निशान यात्रा के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम दीवाने के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा श्री श्याम की पूजा अर्चना के साथ हुई। पुरोहित द्वारा विधिवत वाहन में सजे मंडप के समीप पूजा करा कर सभी के माथे पर तिलक लगाया गया उसके बाद सभी श्रद्धालु कतारबद्ध निशान लेकर नियामतपुर श्री श्याम एवं दादी मंदिर के लिए निकल पड़े।

पूरा क्षेत्र जय श्री श्याम एवं भक्ति गानों से गुंजायमान हो गया। आयोजन कमिटी के सदस्य विशाल अग्रवाल ने बताया कि भव्य निशान यात्रा में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर पूरे भक्ति भाव से नियामतपुर के लिए निकल पड़ी है। जगह जगह श्रद्धालुओं के चाय, नाश्ते व भोजन की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।