मिरर मीडिया : संसद के शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इस शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार की योजना 16 नए विधेयक पेश करने की है। जिनमें बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने, चुनावी प्रक्रिया में सुधार से संबंधित विधेयक, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग संबंधी विधेयक, बहु-राज्यीय सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, छावनी विधेयक, 2022, पुराना अनुदान (विनियमन) विधेयक, वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक सहित अन्य भी शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, चीन से लगी सीमा पर स्थिति, केंद्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।