जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान को लीक कर रही थी जानकारी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब और हरियाणा पुलिस ने मिलकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम प्रमुख है। ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला की पूछताछ के बाद हुई, जिसमें कई जासूसों के नाम सामने आए। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।

पुलिस के मुताबिक साल 2023 में ज्योति अपने ट्रैवल चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी। इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन भी गई थी। जहां उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। यही उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बाद में ज्योति ने पाकिस्तान की दो यात्राएं भी कीं।

पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से भी मिली 

पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी के कहने पर ज्योति पाकिस्तान में आईएसआई के अधिकारियों के संपर्क में आई। ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई। भारत लौटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम किया।

कुल 6 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

भारत सरकार ने जिस पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश को पिछले दिनों 24 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया था पुलिस ने उसके इशारे पर काम कर रहे अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है जो दानिश के संपर्क में थे। ज्योति मल्होत्रा भी उनमें से एक है। दानिश वीजा और पैसे के बहाने इन लोगों को अपने ट्रैप में ले रहा था।

हनी ट्रैप में फंसा देवेंद्र सिंह

पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया। गजाला का काम दानिश से पैसे लेकर जासूसों तक पहुंचाना था, जबकि यामीन भी दानिश के संपर्क में था। पूछताछ में ज्योति समेत अन्य जासूसों के नाम उजागर हुए। हरियाणा के कैथल से देवेंद्र सिंह नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। देवेंद्र 2024 में सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गया था, जहां वह आईएसआई के संपर्क में आया। उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पटियाला कैंट की तस्वीरें और वीडियो साझा करने को कहा गया।

Share This Article