जमशेदपुर सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम धीमा, आदित्यपुर सबसे आगे

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम तय गति से काफी पीछे चल रहा है। पिछले छह महीनों की समीक्षा में सामने आया है कि जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में काम की रफ्तार सबसे धीमी है, जबकि आदित्यपुर प्रमंडल इसमें सबसे आगे है।

कुल 2,16,807 मीटर लगाए जाने हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 21,188 मीटर ही लग पाए हैं। बिजली विभाग ने इस काम के लिए कोलकाता की एजेंसी विनटेक के साथ समझौता (एमओयू) किया है, जिसे 27 महीने में पूरा करना है. दिसंबर 2024 में यह काम शुरू हुआ था।

आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल ने अब तक 14,746 मीटर लगाए हैं, जो सबसे ज़्यादा हैं। वहीं, मानगो में 4,342, जमशेदपुर में 2,015 और घाटशिला में केवल 85 मीटर ही लगाए जा सके हैं।

अच्छी खबर यह है कि शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर स्मार्ट प्रीपेड मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग इसके लिए उपभोक्ताओं से किसी तरह का शुल्क नहीं ले रहा है।

जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता, सुधीर कुमार ने स्वीकार किया है कि कुछ डिवीजनों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम काफी कम हुआ है। उन्होंने एजेंसी को इन इलाकों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article