जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह में पथ प्रकाश की व्यवस्था तो की गई थी, लेकिन सालों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी। शाम होते गलियों में अंधेरा पसर जाता था। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसकी मरम्मती करवाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। लेकिन आज एक युवक के प्रयास से उलीडीह खानकाह का ये इलाका रौशनी से जगमगा उठा है। युवक की कोशिश रंग लाई और सालों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती का काम कराया गया। यूं तो मानगो में राजनीति करने वालों की कमी नहीं, जनता के सेवक, भाई-बहनों से गली गली पटी पड़ी है, फोटो सेशन करने वालों की लम्बी कतारें मिल जाएंगी, पर काम करने वालों की बेहद कमी अब भी बनी हुई है।
ऐसे में एक बेहद छोटी सी सामाजिक संस्था का बेहद साधारण कार्यकर्ता लोगों की आंखों का तारा बना हुआ है। मानगो विकास समिति, जी यही नाम है संस्था का और वह होनहार युवक है हर्षित सिंह। मानगो विकास समिति छात्र शाखा का अध्यक्ष यह युवक आज युवाओं की प्रेरणा का श्रोत है। मानगो में कोई भी छोटी बड़ी समस्या हो और आपकी पहुंच बड़े लोगों तक न हो तो आप हर्षित सिंह को याद करें, अपनी समस्या बताएं और निश्चिंत हो जाइए। जबतक समाधान नहीं हो जाता, यह युवक चैन से नहीं बैठने वाला। इसका ताज़ा उदाहरण है कि उलीडीह के इलाके में आज वर्षों से स्ट्रीट लाइटें खराब थीं और अनेक नामदार लोगों से संपर्क किया पर कोई लाभ नहीं। इस युवक को सौरभ भारद्वाज ने अनमने भाव से सिर्फ एक बार फोन कर दिया और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निगम से सौरभ भारद्वाज के नंबर पर काॅल आया और कुछ ही घंटों में मेकैनिक आकर लाइट रिपेयरिंग करने लगे। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सच में सुखद आश्चर्य हुआ कि काम ऐसे भी होते हैं। उन्होनें दिल से मानगो विकास समिति और हर्षित सिंह को धन्यवाद देते हुए ईश्वर से इस युवक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।