जमशेदपुर : शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। सिदगोड़ा में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। एग्रिको रोड नंबर 2 स्थित क्वार्टर नंबर L4/32 निवासी टाटा स्टील कर्मी शशिभूषण पिंगुआ के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ा और घटना को अंजाम दिया। शशिभूषण अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने और भगनी की परीक्षा दिलवाने पूरी गए है। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो तत्काल इसकी जानकारी शशिभूषण को दी। सूचना पाकर शशिभूषण परिवार संग जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है। इधर शशिभूषण के साथी क्वार्टर पहुंचे और आस पड़ोस के लोगों से इसकी जानकारी ली। शशिभूषण टाटा स्टील कर्मी है और कोक प्लांट के कमिटी मेंबर भी है। उनके जमशेदपुर आने के बाद ही चोरी के आंकलन किया जा सकता है।
घर में नहीं था परिवार, ताला तोड़कर चोरों ने हाथ किया साफ
Leave a comment

