जमशेदपुर : साकची बाजार के जगजीत फैशन सेंटर में चोरी होने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान का छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आज सुबह जब दुकान के मालिक अमन सिंह ने दुकान का शटर खोला तो उसे चोरी होने के बारे में पता चला। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकान के मालिक ने कहा कि रोजाना की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर वह घर चले गये। आज सुबह वे जब दुकान खोले तो देखा कि दुकान के पीछे का छत कटा हुआ और अंदर का सारा सामान बिखरा है। जांच करने पर उन्होंने पाया की गल्ले में रखे रुपए गायब है।

अमन के अनुसार चोरों ने लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है। चोरों ने सिर्फ नकद चुराए है। इधर बाजार में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। चेंबर के सदस्य राजेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों को भारी नुकसान चोरी की घटनाएं होने से हुआ है, ऐसे में सभी दुकानदार उपायुक्त के दरबार पहुंचकर बाजार के अंदर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग करेंगे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।