जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे रुपए चुरा लिया। परसुडीह पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पुजारी जब मंदिर की साफ-सफाई करने के लिये पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि मंदिर के पीछे का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरे हुए हैं। उन्होनें अंदर जाकर देखा तो दान पेटी के पैसे चोरी हो गए थे। जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की। मंदिर के पुजारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मंदिर की दानपेटी को पिछले पांच सालों से खोला नहीं गया था। इधर कमेटी के लोगों की सहमति पर दानपेटी को खोलने की योजना बनायी जा रही थी, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। मंदिर कमेटी और इसके आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि बाजार समिति के कैंपस में बराबर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके पहले तक बाजार में एक चौकीदार को ड्यूटी करते हुये देखा जाता था, लेकिन इधर हाल के दिनों में किसी को भी नहीं देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि मंदिर में चोरी की घटना को नशेड़ियों ने ही अंजाम दिया होगा।
मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से चोरी

Leave a comment