
मिरर मीडिया धनबाद : पर्व त्यौहार में अक्सर चोरी की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती है,दुर्गा पूजा शुरू होते ही घर में चोरी होनी शुरू हो गई ताजा मामला
भूली ओपी अंतर्गत अलकारी देवी अस्पताल के समीप स्थित सन टावर अपार्टमेंट का है जहां आधी रात को चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। चोरी ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले फ्लैट में एक पत्रकार के घर में हुई है जो की दैनिक अखबार में पत्रकार है और फिलहाल अपने पैतृक गांव गए हुए हैं घटना की सूचना मिलने के बाद पत्रकार आशीष सिंह के पड़ोसी रंजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। आशीष सिंह दो दिन पूर्व निजी कार्य से अपने पैतृक गांव गए हुए थे। मंगलवार की सुबह उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि उनके घर में चोरी हो गई है।

चोर मुख्य गेट का ताला और इंटरलाक तोड़ कर अंदर घुसे थे। वे अंदर अलमारी तोड़ उसमें रखे सभी गहने सहित पांच हजार नकद साथ ले गए। आशीष सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्हें घर के हर वस्तुओं को दिखाया गया जिसके बाद उन्हें मालूम चला किआलमारी में रखे पत्नी के मंगल सूत्र, झुमका, हार सहीत लाखों के गहने और बच्चों के रखे हुए पिग्गी बैंक से करीब ₹5000 गायब थे। उन्होंने नौकर के ऊपर शक जाहिर किया

हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध लोग दिख रहे हैं जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए अंदर प्रवेश किए हैं।
बता दे की बाबूडीह इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार देखने व सुनने को मिलती है हाल के दिनों में बाबूडीह इलाके में तीन-चार चोरी की घटनाएं घट चुकी है बावजूद अभी तक किसी के गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में दहशत है वही चोर भयमुक्त होकर घरों में चोरी कर रहे हैं।

