जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए गहने, दरवाजा तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का रॉड और घटना में इस्तेमाल होने वाले ऑटो के अलावा अन्य सामान बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मीरुडीह निवासी सुहील यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ बिल्लर, बिरसानगर निवासी बादल देव और ह्यूम पाइप छाया नगर निवासी सोमारी संजीव दत्ता उर्फ बोडो उर्फ कान्हु सोनार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते 27 अगस्त को टेल्को के क्वार्टर में चाेरी हुई थी। चोरी एक बंद घर से हुआ था। इस घर से चोरों ने लाखों रूपये के गहने की चोरी की थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। बीती रात पुलिस ने गश्ती के दौरान संदिग्ध हालात में सुहील यादव को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक रॉड बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। इसके बाद पुलिस ने बादल को उसके घर से गिरफ्तार किया। दोनो ने बताया कि चोरी किए गए गहने संजीव दत्ता को 25 हजार में बेच दिए है। ये दोनों अलग-अलग इलाकों के रेकी करते थे, फिर उस क्षेत्र में बंद पड़े मकान का ताला तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।