Homeचतराफ़िर एक सिरफिरे ने एसिड अटैक कर चतरा की काजल को किया...

फ़िर एक सिरफिरे ने एसिड अटैक कर चतरा की काजल को किया घायल – जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही रिम्स में भर्ती : स्वास्थ्य मंत्री ने मिलकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन

आरोपित को फांसी तक पहुंचाएंगे : ऐसे अपराधी को समाज में रहने का कोई हक नहीं – बन्ना गुप्ता

मिरर मीडिया : झारखंड के चतरा की छात्रा काजल जिस पर एसिड अटैक हुआ है उसे देखने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स  पहुंचे और डॉक्टर को निर्देश दिया है कि हर 12 घंटे में उनके स्वास्थ्य की अपडेट जानकारी दिया जाय। बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिसने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा और सरकार उसे फांसी तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह अपराधी जिस कोख से जन्म लिया है उसको भी उसने शर्मसार कर दिया है। ऐसे अपराधी को समाज में रहने का कोई हक नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है एसिड अटैक से पीड़ित पीड़िता का इलाज आई सर्जरी और प्लास्टिक सर्जन मिलकर करेंगे और जहां जरूरत होगा वहां उनकी पूरी मदद सरकार की ओर से की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि डॉक्टर इसके इलाज में कहीं भी कोताही ना बरतें और अगर उन्हें महसूस होता है कि बेहतर इलाज बाहर हो सकता है तो उसे मेडिकल बोर्ड नियमानुसार हायर सेंटर रेफर करें। सरकार इसके इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेगी।

गौरतलब है कि सिरफिरे युवक ने बात करने से मना करने पर 17 वर्षीय छात्रा और उसकी मां पर एसिड फेंक दिया था। 50 फीसदी तक जली लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। रांची के रिम्स में उसका इलाज चल रहा है। मां का कहना है कि समय रहते अगर मेरी बच्ची को बेहतर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। हंटरगंज के धेबू गांव में 4 अगस्त को संदीप भारती ने लड़की और उसकी मां पर तेजाब फेंका था। उस वक्त वो घर में सो रही थी। आरोपी घर में घुसा और सीधे एसिड की बोतल निकालकर दोनों के ऊपर फेंक दिया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular