फिर डराने लगा कोरोना, देशभर में फिर बढ़े कोविड-19 के मामले, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक अलर्ट

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। मुंबई, दिल्ली, गुजरात में नए मामलों सहित अब तक देशभर में कुल 257 एक्टिव केस की सूचना मिली है। इसी बीच, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को कोरोना मामलों से संबंधित मामले की समीक्षा की।

पहले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक

हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड 19 मामलों में वृद्धि के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्टें आई हैं। नेशनल IHR फोकल पॉइंट्स से यह पता चला है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ये वेरिएंट पहले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 को लेकर सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।

महाराष्‍ट्र में 35 नए केस, बढ़ा रहे चिंता

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिनमें मुंबई में 35, पुणे में 4, कोल्हापुर में 2, रायगढ़ में 2 और ठाणे तथा लातूर में 1-1 मामला शामिल है. जनवरी से अब तक 6,819 स्वाब नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 210 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 183 मुंबई से हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि पूरे भारत और अन्य देशों में संक्रमण में छिटपुट वृद्धि देखी है। हालांकि, महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कमस कस ली है।

कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के बाद शनिवार को शहर में पहली मौत हुई है। बेलगावी में एक गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। वह पिछले महीने पुणे की यात्रा पर गई थी। धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों ने विशेष रूप से कोरोना के मरीजों के लिए 10 बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड खोला है।

Share This Article