मिरर मीडिया : हेमन्त सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक बार फिर 12 अक्टूबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है । इस बार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में होगा पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक होगा।
इसको लेकर तैयारियां भी की जा चुकी है पूरे मामले पर जानकारी देते हुए धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने मिरर मीडिया को बताया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम लोगों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें विभिन्न योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोई भी आहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। आयोजन के जरिए आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस शिविर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। उपायुक्त ने बताया कि पिछली बार पिछली बार रिस्पांस अच्छा मिला था जिसके तहत राज्य में धनबाद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था इस बार का लक्ष्य धनबाद को प्रथम स्थान पर लाने का है। कार्यों के त्वरित निष्पादन करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिली थी पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों के आवेदन की जांच के बाद स्वीकृति प्रदान करते हुए मौके पर ही लाभ उपलब्ध कराया गया था। इससे आम लोग काफी लाभान्वित हुए थे।