जमशेदपुर : बाढ़ का पानी घटने से अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सुधरने लगी है। लेकिन इस के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलाव की आशंका भी बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए प्रशासन सजग हो गया है।
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। जलजमाव की समस्या खत्म होने के बाद नगरीय निकाय प्रशासन द्वारा साफ सफाई और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
बाढ़ का पानी घटने से संक्रमण नहीं फैले इसके लिए मानगो, आदित्यपुर, बागबेडा, कदमा समेत कई क्षेत्रों में छिड़काव शुरू करा दिया गया है। आगे जहां से पानी घटने की सूचना मिलेगी वहां भी छिड़काव कराया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित थी। कई जगह बिजली के खंभे गिर गए थे। इन इलाकों में स्ट्रीट लाइट के मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। राम नगर, श्याम नगर, करीम सिटी कॉलेज के पास व अन्य सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग का कार्य कराए जा रहे हैं।