Homeजमशेदपुरशहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, नहीं है पुलिस का कोई...

शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, नहीं है पुलिस का कोई खौफ, मानगो विकास समिति ने चिंता जताते हुए पुलिस गश्ती बढ़ाए जाने की अपील

जमशेदपुर : शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। मानगो विकास समिति ने जमशेदपुर ख़ासकर मानगो में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई है। बता दें कि उलीडीह थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई तथा अपराधी आराम से मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। इससे साफ पता चलता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है। अभी कुछ ही दिनों पहले उलीडीह क्षेत्र में हत्या की घटना घटित हो चुकी है और पुनः हत्या हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। दरअसल पुलिस गश्ती दल मुख्य सड़कों पर घूम कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं और क्रास रोड में गाडियां नहीं आती।

इधर मोटरसाइकिल सवार गश्ती दल भी शिथिल पड़ते जा रहे हैं जिससे अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। कहने को तो चार बजे के बाद लॉकडाउन रहता है पर सच्चाई यह है कि गलियों-मोहल्लों में आवारा आपराधिक किस्म के युवक जमघट लगाए रहते हैं। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। पुलिस को इसकी खबर नहीं है ऐसा भी नहीं है। स्थानीय नागरिक विभिन्न माध्यमों से सूचना देते हैं पर उसपर ध्यान ही नहीं दिया जाता। उल्टे सूचना देने वाले अपराधियों की नजर में चढ़ जाते हैं और वे या उनके परिजनों पर ही हमले होते हैं। समिति ने वरीय आरक्षी अधीक्षक, नगर आरक्षी अधीक्षक व सभी थानों के थानेदार से आग्रह किया है कि क्षेत्र में ख़ासकर गली मोहल्लों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए। नशे का कारोबार करने वालों पर सख्ती की जाय, अड्डे बाजों पर अंकुश लगे, पब्लिक द्वारा दी गई सूचना को नजरंदाज न किया जाए तथा प्रशासन का सहयोग करने वालों सहित तमाम लोगों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाय।

Most Popular