लापरवाही की गुंजाइश नहीं: घाटशिला में निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान दलों को दिए सख्त निर्देश

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन-2025 को सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के अनुसार यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से चल रहा है।

पहले दिन (30 अक्टूबर): पीठासीन पदाधिकारी (PO) और प्रथम मतदान अधिकारी (P1) को प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे दिन (31 अक्टूबर): मतदान दल में शामिल द्वितीय मतदान अधिकारी (P2) व तृतीय मतदान अधिकारी (P3) को प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करने का आग्रह किया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर लापरवाही या असावधानी की कोई गुंजाइश नहीं है और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी शंकाओं को प्रशिक्षण में ही दूर कर लें।

प्रशिक्षण की मुख्य बातें
ईवीएम व वीवीपैट का प्रायोगिक अभ्यास (Hands-on Training): इसमें मशीन की कार्यप्रणाली, मॉक पोल, सीलिंग और पैकिंग की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

दस्तावेजी प्रक्रिया: मतदान से संबंधित फॉर्म भरने, सील करने एवं लिफाफों की पैकिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

डिजिटल टूल का उपयोग: PRO व ILMS ऐप के उपयोग की भी जानकारी दी गई, ताकि मतदान दिवस पर रिपोर्टिंग, उपस्थिति दर्ज करने और अन्य संचार कार्यों में सुगमता रहे।

सामान्य त्रुटियों से बचाव: प्रशिक्षकों ने मतदान दलों द्वारा की जाने वाली सामान्य त्रुटियों जैसे फॉर्म में त्रुटि, मशीन हैंडलिंग में लापरवाही, सीलिंग के समय क्रम की भूल आदि से बचने के उपायों पर विशेष बल दिया।

मतदान के बाद की प्रक्रिया: स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरक्षित परिवहन एवं जमा करने की विधि पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

यह प्रशिक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि 11 नवंबर 2025 को होने वाला उप-चुनाव पूरी तरह से नियमानुसार और त्रुटिरहित हो।

Share This Article