दिलीप घोष की वापसी की वकालत: सांसद अभिजीत गांगुली के बयान से भाजपा में खलबली

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के तमलुक से भाजपा सांसद और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गांगुली ने राज्य की राजनीति में एक नया विमर्श छेड़ दिया है। उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की जमकर सराहना करते हुए उन्हें बंगाल भाजपा का अब तक का सबसे सफल अध्यक्ष करार दिया। एक बांग्ला चैनल को दिए साक्षात्कार में गांगुली ने तर्क दिया कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिलीप घोष को फिर से पार्टी के नेतृत्व की कमान सौंपी जाती है, तो यह भाजपा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

सांसद ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल की 18 सीटों पर जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसका मुख्य श्रेय दिलीप घोष की ऊर्जा और उनकी विशिष्ट कार्यशैली को जाता है। गांगुली ने यह भी जोड़ा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग मानता है कि घोष को पद से हटाए जाने के बाद बंगाल में संगठन कमजोर हुआ है। हालांकि, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की भी प्रशंसा की, लेकिन उनके इस बयान ने वर्तमान प्रदेश नेतृत्व को असहज कर दिया है। इसे पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी और नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article