यात्रियों की लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए आज मैकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11447/48 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्थानीय विधायक श्री समरी लाल ने स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर मंडल के कई अधिकारी और रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज से गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है। जबलपुर से खुलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस सुबह 11:41 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 11:43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11448 रात 22:17 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 22:19 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगा, बल्कि स्थानीय यात्रियों के आवागमन को भी सुगम बनाएगा।
स्थानीय जनता को राहत : अब नजदीकी स्टेशन से यात्रा करने की मिलेगी सहूलियत
मैकलुस्कीगंज और इसके आस-पास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यह ठहराव एक बड़ी राहत लेकर आया है। पहले इस रूट पर कोई ठहराव न होने के कारण यात्रियों को अन्य स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को अपने नजदीकी स्टेशन से यात्रा करने की सहूलियत मिलेगी। विधायक समरी लाल ने इस ठहराव को स्थानीय जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया।
मंडल के कई अधिकारी रहें उपस्थित
शुभारंभ के इस मौके पर मंडल के कई अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस नई सुविधा के सफल कार्यान्वयन के लिए टीम की सराहना की। रेलवे कर्मचारियों ने भी इस कदम को यात्रियों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया।
यह ठहराव यात्रियों के समय और संसाधनों की बचत करेगा, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगा।