देश : संसद में हुए सुरक्षा चूक को लेकर शुक्रवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि फिलहाल, इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मकर द्वार पर धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मुलाकात की। निलंबन के बाद सभी सांसद लगातार भाजपा पर तंज कस रही है और उन पर सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि गुरुवार को संसद चूक मामले को लेकर इतना हंगामा हुआ कि अनुशासनहीनता के कारण विपक्ष के 15 सांसदों को निलंबित करना पड़ा। इसमें 14 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद शामिल है। संसद से निलंबित होने वाले सांसदों में से 9 कांग्रेस, 2 सीपीएम, 2 डीएमके और एक सीपीआई पार्टी से हैं। जिसके के बाद से सभी निलंबित सांसद सरकार के विरुद्ध धरना और नारेबाजी कर रहे हैं।