HomeधनबादDhanbadRailway: छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में ब्रेक जाम से मची अफरा-तफरी, 30 मिनट तक...

Railway: छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में ब्रेक जाम से मची अफरा-तफरी, 30 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

देवरिया, उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले के बैतालपुर-गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के बीच छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22531) की एक सामान्य बोगी में ब्रेक जाम होने के कारण धुआं निकलने लगा। यह घटना पुजारभिंडा गांव के सामने करीब 7:30 बजे हुई। अचानक धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। पोखरभिंडा गांव के पास कोच संख्या 201088 के पहिए से धुआं निकलने लगा, जिसकी सूचना लोको पायलट को मिल गई। लोको पायलट और गार्ड ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से बातचीत कर ट्रेन को तत्काल रोक दिया।

ब्रेक जाम को ठीक कर आधे घंटे में ट्रेन रवाना

गार्ड ने तत्काल अग्निशमन यंत्र की मदद से धुएं को नियंत्रित किया और तकनीकी टीम ने बोगी के ब्रेक जाम को ठीक किया। इस दौरान ट्रेन लगभग 30 मिनट तक मौके पर रुकी रही। ब्रेक की मरम्मत के बाद ट्रेन को मथुरा के लिए रवाना कर दिया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि बोगी में ब्रेक बाइंडिंग की समस्या आई थी। तकनीकी खराबी का पता चलते ही ट्रेन को रोककर समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस घटना के कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन रेलवे अधिकारियों की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular