जमशेदपुर: साकची के कालीमाटी रोड स्थित सागर होटल में शुक्रवार देर शाम उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब होटल के बेसमेंट में स्थित बार के किचेन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। होटल परिसर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों की भी भीड़ वहां जुट गई। आगलगी की सूचना पर प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर दमकल की दो वाहन भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी होटल में ग्राहकों की भीड़ लगी थी, तभी होटल के रसोई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ हो गई। प्रबंधन ने आनन-फानन में होटल के अंदर मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में अग्निशमन का कोई इंतज़ाम नहीं होने से आग को काबू नहीं किया जा सका और आग तेज़ी से फैल गई।
साकची के सागर होटल में मची अफरा-तफरी, लगी भीषण आग, आनन-फानन में लोगों को किया बाहर

Leave a comment