जमशेदपुर : शुक्रवार को डीसी-एसएसपी ऑफिस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शिकायत लेकर पहुंचे दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए है एक का सिर भी फूट गया और काफी खून बहने लगा। बताया जा रहा है कि मामला पुराने विवाद को लेकर है। मारपीट को शांत कराने में पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस दोनों पक्ष से 5 लोगों को हिरासत में ले गई और कड़ी कार्यवाई की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कदमा निवासी निशा कुमारी ने 2019 में अपने पति संजीव कुमार के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। लेकिन बाद में निशा कुमारी ने अपनी बहन के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज करवाया। जिसमें निशा कुमारी ने बताया कि लक्खी सिंह के दबाव में आकर झूठा मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को इसी मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई होनी थी। जहां न्यायालय में भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। बाद में लक्खी सिंह अपने 2 समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। मौके पर निशा सिंह और उसके पति संजीव कुमार भी आ गए जहां दोनों पक्षों में जिला मुख्यालय के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर अपने साथ थाना ले गयी।
डीसी-एसएसपी ऑफिस में मची अफरा-तफरी, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 5 लोग पुलिस हिरासत में
Leave a comment

