जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में जिला में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों के साथ नशे के आदतन बच्चों का सर्वे करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ संयुक्त कार्ययोजना के तहत बच्चों में ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन तथा अवैध तस्करी को रोकथाम करने से संबंधित तैयार कार्य योजना के बारे में बताया गया। कार्य योजना में ऐसे बच्चों को गैर सरकारी संस्थानों द्वारा सर्वे किया जाएगा। सर्वे के बाद ऐसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर, बच्चों के काउंसलिंग की व्यवस्था, उनके शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था करने तथा बच्चों को उनके रूचि के अनुसार पठन-पाठन, खेलकूद इत्यादि में सहयोग किया जाएगा। इस तरह से बच्चों का पुनर्वास करने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया है।
सरकार के विभिन्न विभागों व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा नशा नहीं करने संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित करने के लिए गैर सरकारी संस्थानों को कार्य करने के लिए प्रखंड कार्य क्षेत्र का निर्धारण किया गया। सर्वे करने संबंधी प्रपत्र पर चर्चा करते हुए गूगल शीट या गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रति सप्ताह प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया, ताकि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके पुनर्वास के लिए प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जा सके। गैर सरकारी संस्थानों को अपने कार्य क्षेत्र में नशा नहीं करने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, आदर्श सेवा संस्थान, बाल कल्याण संघ, श्रमजीवी महिला समिति, ऐडेंट सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, कला मंदिर, रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।