मुहर्रम के दिन रहेगी पूर्ण शराब बंदी, असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी, अवैध शराब बिक्री व जुआ अड्डों के विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन द्वारा प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुहर्रम त्याेहार इस बार 20 अगस्‍त को मनाया जायेगा। जिसको लेकर शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त आदेश द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। त्योहार के दिन किसी भी तरह के अफवाह जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में बाधा उत्पन्न हो सकती है इसको लेकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोकल इंटेलिजेंस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण झारखण्ड राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत अनलॉक घोषित है जिसमें पर्व त्यौहार के संबंध में दिशा-निर्देश है कि धार्मिक स्थलों पर पूजा, मेला आदि का आयोजन नहीं किया जाना है। ऐसे में मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया निकालने की मनाही है साथ ही डी.जे /लाउडस्पीकर का उपयोग भी निषेध है, वहीं भड़काऊ गीतों/संवादों पर भी पूर्णतः पांबदी लगाते हुए सतत् निगरानी के निर्देश दिए गए। पर्व त्योहार के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के उल्लंधन करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए निदेशित किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी इंटेलिजेंस इनपुट पर किस त्वरित गति में कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है ये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने निदेशित किया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। लाइसेंसी अखाड़ों के अध्यक्ष के साथ बैठक कर त्यौहार को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया व स्पष्ट हिदायत दी गई कि अखाड़े के किसी सदस्य के द्वारा भी असामाजिक कृत्य किया जाता है तो संबंधित अखाड़े के अध्यक्ष के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कंट्रोल रूम को क्रियाशील रखने व सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया अन्यथा अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जोनल व सुपर जोनल कमांडर को निदेशित किया गया कि वे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के ससमय उपस्थिति व अनुपस्थित पाये जाने पर रिजर्व दंडाधिकारी को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मस्जिदों के आस-पास पर्याप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि मुहर्रम पर्व के दिन पूर्ण शराब बंदी रहेगी साथ ही अवैध शराब व जुआ अड्डों के विरूद्ध भी लगातार जांच अभियान चलाने के लिए निदेशित किया गया। त्योहार के दौरान धार्मिक स्थानों/विवादास्पद स्थल पर निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होने कहा कि किसी विशेष सम्प्रदाय/धर्म/जाति की भावनाओं को आहत करने/नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां करने वाले व्हाट्सएप ग्रूप के एडमिन व अन्य सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, सी.ओ मानगो हरिश चंद्र मुंडा, सीओ जमशेदपुर अमित श्रीवास्तव, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो, चंद्रदेव प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर निकाय पदाधिकारी मानगो/जेएनएसी/जुगसलाई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *