मिरर मीडिया : बिजली की लचर व्यवस्था को देखते हुए झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने DVC से अतिरिक्त 150 मेगावाट बिजली देने की मांग कि है। इस बाबत CM ने बिजली की व्यवस्था का निर्देश देते हुए इसका भुगतान भी नियमित रूप से करने का भरोसा दिलाया है।
वहीं ऊर्जा विभाग के महासचिव ने बताया कि आज से DVC फिलहाल 50 मेगावाट बिजली देने लगेगा जबकि झारखण्ड बिजली वितरण लिमिटेड पावर एक्सचेंज की ओर से 200 मेगावाट बिजली की मांग की गई है। लिहाजा ऐसे में आज से ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की बिजली आपूर्ति पहले की अपेक्षा ठीक होगी।