Homeराज्यअसमअसम के 7 जिलों में 7 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन : कोरोना...

असम के 7 जिलों में 7 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन : कोरोना को लेकर नहीं मिलेगी छूट

मिरर मीडिया : जहाँ एक तरफ कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार धीमी पड़ रही हैं और प्रतिबंध हटाए जा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ असम के 7 जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया हैं। असम आपको बता फेन कि नए आदेश के मुताबिक, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव में 7 जुलाई से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान चौबीसों घंटे रेस्तरां और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।

वहीं इसके इतर असम के कई जिलों में केस कम होने के बाद ढील भी दी गई हैं गौरतलब हैं कि असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular