डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : (महात्मा गांधी मेमोरियल) मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दवाओं और सर्जिकल उपकरणों की कमी अब बीते दिनों की बात होगी। अस्पताल प्रबंधन ने कुल 895 तरह की दवाएं और सर्जिकल उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने बताया कि इस खरीद के लिए 23 कंपनियों ने टेंडर भरे हैं, और टेंडर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा और दवाओं तथा उपकरणों को अस्पताल में मंगा लिया जाएगा। यह कदम मरीजों को अस्पताल में ही सभी आवश्यक दवाएं और सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
गौरतलब है कि यह टेंडर प्रक्रिया पहली बार दिसंबर 2024 में तत्कालीन अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार के कार्यकाल में भी निकाली गई थी, लेकिन अब इसे डॉ. मंधान के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पहल से एमजीएम अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।