‘ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं…’अब पाकिस्तान की किस बात पर भड़के ओवैसी

Neelam
By Neelam
4 Min Read

भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद पर्दे के पीछे पाकिस्तान के नापाक चेहरे को सामने लाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके लिए भारत सरकार की ओर से कई डेलीगेशन विदेश दौरे पर भेजे गए हैं। ये डेलिगेशन दुनियाभर के 33 देशों में जा रहे हैं और आतंकपरस्त पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने ला रहे हैं। ऐसे ही एक डेलीगेशन के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कुवैत पहुंचें। जहां उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला।

ओवैसी का पाकिस्तान पर जोरदार तंज

कुवैत में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक गलत तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सेना पर तीखा प्रहार किया। ओवैसी ने 2019 के चीन के सैन्य अभ्यास की तस्वीर सेना को भेंट करने को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा, नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। 

पाकिस्तान को जरा भी गंभीरता से न लें- ओवैसी

ओवैसी कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चीन के एक पुराने सैन्य अभ्यास की तस्वीर को भारत पर जीत के सबूत के रूप में पेश करने के लिए पाकिस्तान पर तंज कसा।  उन्होंने कहा, कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की…ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 में चीनी सेना के सैन्य अभ्यास की एक तस्वीर दी थी और दावा किया था कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। इनके पास अक्ल भी नहीं है। पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है, उसे जरा भी गंभीरता से न लें। 

पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि दिसंबर 2023 में, भारत ने संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध समिति को बताया था कि यह LeT (लश्कर-ए-तैयबा) का एक नया नाम है। मई 2024 में, हमने उन्हें फिर से सूचित किया कि यह एक पाक आधारित आतंकवादी समूह है जो भारत पर हमला करने वाला है। सुरक्षा परिषद ने बयान जारी किया और उस संदर्भ में पाकिस्तान ने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि TRF का नाम न लिया जाए, क्यों? TRF द्वारा पहलगाम हमले को स्वीकार करते हुए 4 बयान दिए गए, हमारी 2 एजेंसियों ने पाया कि यह पाकिस्तानी छावनी क्षेत्र के पास से दिया गया था। यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की स्पष्ट भागीदारी (पहलगाम आतंकवादी हमले में) को दर्शाता है।

पाक पर लगाया आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

इससे पहले बहरीन मे भी उन्होंने पाकिस्तान निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई वर्षों से किस खतरे का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। यह समस्या पाकिस्तान से ही पैदा हुई है और हमेशा ही होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या दूर नहीं होगी।

Share This Article