संवाददाता, धनबाद: धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर मध्य प्रदेश के धार जिले में छापेमारी की, जहां से अकरम खान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बस से उड़ा लिए थे गहने और नकदी
यह घटना 19 मार्च की है, जब मोतिउर रहमान अपनी बेटी की शादी के लिए कोलकाता से बहुमूल्य गहने लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। वे गोविंदपुर स्थित न्यू मां तारा एसी फैमिली रेस्टोरेंट के पास बस से उतरे और बेटे के साथ खाना खाने चले गए। इसी दौरान आरोपी अकरम खान ने बस में रखा उनका बैग पार कर दिया, जिसमें लाखों रुपये के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए धनबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया। टीम ने मध्य प्रदेश के मनावर थाना क्षेत्र के खेरवा जागीर में छापेमारी की, जहां आरोपी अकरम खान को चोरी के गहनों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी में गहनों के साथ नकदी भी शामिल
गिरफ्तार आरोपी के पास से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने राडो ब्रांड की दो डायमंड घड़ियां, एक टाइटन घड़ी और दो लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
धनबाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की इस वारदात में और कौन-कौन शामिल थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि गहनों की तस्करी से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।