बगोदर -जमुना नगर में ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी, ढाई लाख से अधिक के गहने उड़ा ले गए चोर

KK Sagar
1 Min Read

बगोदर, अटका: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत जमुना नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब ₹6,000 नकद और ढाई लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।

दुकान संचालक सुधीर प्रसाद सोनी को चोरी की जानकारी बुधवार सुबह हुई, जब वे रोज़ाना की तरह अपनी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। दुकान के अंदर रखा एक बक्सा भी पास के खेत में फेंका हुआ मिला।

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से ताला काटने वाला ब्लेड भी बरामद किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....