Homeधनबादचोरों ने लगभग तीन लाख की ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ...

चोरों ने लगभग तीन लाख की ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ : SDM आवास के निकट ज्वेलरी दुकान में चोरी की हुई घटना

MIRROR MEDIA :  धनबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास से लगभग सौ गज की दूरी पर देर रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया और एक ज्वेलरी व्यवसाई भोला बर्मन के प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर नकदी और ज्वेलरी समेत लगभग तीन लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि अपने रिश्तेदार की शादी में धनबाद से बाहर गए हुए थे,आज सुबह के 10:00 बजे जब दुकान पहुंचे तो

उन्होंने पाया कि चोरों ने दुकान में हाथ साफ कर दिया है इसके बाद उन्होंने स्थानीय सदर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है और अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है ।

सदर थाना प्रभारी ने पूरे मामले में फिलहाल जांच की बात कह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular