जमशेदपुर : बाराद्वारी में चोरों ने कारोबारी के फ्लैट को निशाना बनाया। लाखों रुपये की चोरी कर चलते बने। घटना शुक्रवार रात की है। अमिता अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहने वाले अमित कुमार जैन के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने पुश्तैनी गहने समेत नगदी की चोरी कर ली। इसको लेकर अमित जैन ने एक एफआईआर सीतारामडेरा थाने में दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 13 अक्टूबर की शाम घर में ताला लगाकर साकची बाजार गया था। वह रात को 11 बजे के करीब घर पहुंचे तो देखा कि उसके घर के दरवाजे पर लगा हुआ ताला कुंडी सहित टूटा हुआ है। उन्हें कुछ शक हुआ। जब वह घर के अंदर गए तो उनके होश उड़ गये। उन्होनें देखा कि दोनों रूम का अलमारी खुला हुआ है और उसके उसमें रखे हुए सामान बिखरे हुए। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। जिसमें सोने के जेवर और 15000 कैश चोरी हो गए थे। चोरी किए गए गहने की कीमत 19 लाख 25 हजार रुपए बतायी जा रही है। जिसमें गले का एक हार, 3 चेन, एक मंगलसूत्र, 10 पीस अंगूठी, 12 जोड़ा कान का रिंग समेत अन्य सामान की चोरी हो गई है।