जमशेदपुर : सिदगोड़ा में दो दुकानों में बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया। कई कीमती सामान समेत नकदी की चोरी कर ली गई। टीन की छत को काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पहली घटना बाजार के शॉप नंबर 1 गीतांजलि स्टुडियो की है जहां चोर दो कीमती कैमरे, प्रिंटर, हार्डडिस्क और कुछ नगद रुपए ले उड़े। वहीं दूसरी घटना उसके बगल में एक और किराना दुकान कलिंगा स्टोर की है जहां से चोर 5000 रुपए नकद और अन्य खाद्य सामग्री की चोरी कर ली।

स्टूडियो मालिक शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो फॉल सीलिंग और छत को टूटा पाया। दुकान के भीतर के सारे सामान बिखरे पड़े पड़े थे। जांच करने पर उन्हें कई सामानों की चोरी होने का पता चला। जानकारी होने पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर जुट गए। राशन दुकानदार रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि टीन को खोलकर चोर उनकी दुकान में दाखिल हुए और जल्दबाजी में जितने सामान ले जा सके उनको वह अपने साथ ले गए।

