डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एक दुखद घटना में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडेय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बिहार के समस्तीपुर जिले के काशीपुर निवासी दिव्यांशु के इस कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उनके बड़े भाई सुधांशु शुभम, जो उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे, उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम तक उनसे सामान्य बातचीत हुई थी और कोई परेशानी का संकेत नहीं मिला था।
घटना गुरुवार रात की है, जब दिव्यांशु ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर सहपाठियों ने उन्हें तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। सिदगोड़ा थाना प्रभारी के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि इस दुखद कदम के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।