Homeदेशसाहिल या सौरभ? मुस्कान की गर्भावस्था से हत्याकांड में नया मोड़, जांच...

साहिल या सौरभ? मुस्कान की गर्भावस्था से हत्याकांड में नया मोड़, जांच में हुआ यह खुलासा

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को जिला कारागार से मेडिकल कॉलेज भेजी गई मुस्कान के अल्ट्रासाउंड में यह सामने आया कि वह चार से छह सप्ताह की गर्भवती है।

जिला कारागार में बंद मुस्कान की तबीयत बिगड़ने पर जब महिला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट से जांच कराई गई, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस लाइन से विशेष गारद बुलाकर उसे सख्त सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। अल्ट्रासाउंड के बाद गर्भावस्था की पुष्टि हुई और उसे जरूरी दवाएं दी गईं।

हत्या कर हिमाचल भागे थे मुस्कान और साहिल

मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे। 17 मार्च को लौटने के बाद पुलिस ने 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया और 19 मार्च को न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी देखें :


पंजाब नेशनल बैंक ने रामगढ़ में मनाया 131वां स्थापना दिवस

जेल प्रशासन ने रखा अल्ट्रासाउंड को गोपनीय

मुस्कान के अल्ट्रासाउंड की जानकारी जेल प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह गोपनीय रखी थी। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वापस जेल लौटी मुस्कान को पहले से ही अन्य गर्भवती महिलाओं के साथ अलग बैरक में रखा गया था। सुरक्षा में रहते हुए मुस्कान पूरे समय चुपचाप रही।

सौरभ के परिवार का रुख सख्त, डीएनए टेस्ट की मांग

सौरभ के परिवार ने साफ कहा है कि जब तक डीएनए टेस्ट से यह साबित नहीं होता कि बच्चा सौरभ का है, वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उनका मानना है कि गर्भ में पल रहा बच्चा मुस्कान के प्रेमी साहिल का है। वहीं, मुस्कान के माता-पिता ने भी उसे अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें मुस्कान या उसके बच्चे से कोई संबंध नहीं चाहिए। वे केवल मुस्कान की बेटी पीहू को ही अपने बच्चे की तरह पालेंगे।

Most Popular