ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, मरम्मत कार्य के चलते टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों पर भी असर, देखें कौन-कौन सी ट्रेन हुई प्रभावित

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक (मरम्मत कार्य) के कारण रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 10 से 16 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में चार जोड़ी मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि पांच एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के रूट को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। यह ब्लॉक चक्रधरपुर रेल मंडल से टाटानगर की ओर खुलने वाली मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी असर डालेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आद्रा-बड़ाबाभुम मेमू, आद्रा-भागा-आद्रा मेमू, भोजूडीह-आद्रा मेमू पैसेंजर और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू सहित कुल 4 जोड़ी मेमू ट्रेनें 16 नवंबर तक अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी।

08053 / 08054 आद्रा-बड़ाबाभुम मेमू: 16 नवंबर को रद्द।

68077 / 68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू: 10 नवंबर को रद्द।

68075 आद्रा-भोजूडीह मेमू: 10, 12, 13 व 15 नवंबर को रद्द।

68076 भोजूडीह-आद्रा मेमू पैसेंजर: 11, 13, 14 व 16 नवंबर को रद्द।

68046 / 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू: 11 नवंबर को रद्द।

शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
18019 / 18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 10 व 13 नवंबर बोकारो में यात्रा समाप्त/शुरू होगी। यह धनबाद-बोकारो के बीच रद्द रहेगी।
12885 / 12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार मेमू एक्सप्रेस 10 नवंबर यह आद्रा में यात्रा समाप्त/शुरू करेगी। यह भोजूडीह-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
68056 / 68060 टाटा-आसनसोल-बड़ाबाभुम मेमू 11 नवंबर आद्रा में यात्रा समाप्त/शुरू करेगी।
63594 / 63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 16 नवंबर यह आद्रा में यात्रा समाप्त/शुरू करेगी। यह आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
13503 / 13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 10 व 13 नवंबर गोमो में यात्रा समाप्त/शुरू करेगी। यह गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी।

री-शिड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें
18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस: 16 नवंबर को बक्सर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देर से चलेगी।

18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस: 16 नवंबर को खड़गपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देर से चलेगी।

Share This Article