डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 28 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक धमकी भरा पोस्ट सामने आया, जिसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गई थी। इससे पहले भी 22 अक्टूबर और 25 सितंबर 2024 को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। मई महीने में भी ऐसी ही धमकी दी गई थी, जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट और मौसम विभाग कार्यालय की सुरक्षा पर खतरा
सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय को भी खतरा है। एयरपोर्ट टर्मिनल से मौसम विभाग कार्यालय तक की सड़क पर अवैध पार्किंग, किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण सुरक्षा और अधिक असुरक्षित हो जाती है। रांची एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन के दिशा-निर्देश मौसम विभाग की सूचना पर निर्भर होते हैं, इसलिए मौसम केंद्र का सुरक्षित रहना बेहद अहम है।
अतिसंवेदनशील श्रेणी में रांची एयरपोर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लगातार धमकियों के मद्देनजर अब रांची एयरपोर्ट को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और आसपास के सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा जांच भी बढ़ा दी गई है, जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि को समय पर रोका जा सके।
चुनावी दौर में वीवीआईपी मूवमेंट
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है। 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची आगमन है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री और अन्य वीवीआईपी भी चुनाव प्रचार के दौरान आने वाले हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।
जिला प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा
विधानसभा चुनाव के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बाहरी सुरक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ बातचीत की है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।