जमशेदपुर : मनीफीट में पत्नी को प्रताड़ित करने का एक मामला सामने आया है। गुरपाल सिंह ने पैसों के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। इतना ही नहीं मायके से रुपए नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। घटना की लिखित शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। गुरपाल सिंह की पत्नी देवेंद्र कौर ने बताया कि उसके पति ने उससे 5 लाख रुपये लेकर आने के लिये कहा। जब पत्नी रुपये लेकर नहीं आ रही है तब उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है। 13 साल पहले उसकी शादी गुरपाल से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन अब उसका पति उसे तलाक देना चाहता है। लेकिन जब उसने तलाक देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की। पत्नी के कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया। कहा कि तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करो नहीं तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। हस्ताक्षर नहीं करने पर गुरपाल ने पत्नी देवेंद्र कौर के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
तलाक देने से मना करने पर पत्नी के साथ मारपीट, हत्या की धमकी

Leave a comment