डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है। जब 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाते हुए कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया और अन्य विमानों की लैंडिंग के बाद उन्हें आईसोलेशन-बे में ले जाकर सघन तलाशी की। जांच के बाद इन धमकियों को फर्जी करार दिया गया, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरती गई।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया, विस्तारा, और इंडिगो की लगभग 20 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जबकि आकासा एयर की लगभग 14 उड़ानों को ऐसी ही धमकी मिली। पिछले 11 दिनों में लगभग 250 उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है।
आकासा एयर की प्रतिक्रिया और सुरक्षा प्रबंधन
आकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को संचालित होने वाली कुछ उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आकासा एयर की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा एवं नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सरकार की सख्त कार्रवाई की योजना
इस सप्ताह की शुरुआत में, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार इन धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है। इस कार्रवाई में धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालने और सख्त दंडात्मक उपाय शामिल होंगे। लगातार मिल रही धमकियों के चलते सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के खिलाफ सरकार की सख्ती
धमकियों का बड़ा हिस्सा एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिये दिया जा रहा है। इस पर भारत सरकार ने ‘एक्स’ को फटकार लगाई है और उनसे सवाल किया है कि इस तरह की अफवाहों और धमकियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ‘एक्स’ से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि पहले भी ‘एक्स’ और भारत सरकार के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर विवादित पोस्ट को हटाने के मुद्दे पर। सरकार ने ‘एक्स’ को चेतावनी दी है कि उसे स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार द्वारा वर्चुअल बैठक का आयोजन
बढ़ती धमकियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक बुलाई। इस बैठक में विमानन कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ और ‘मेटा’ के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विमानों की सुरक्षा और ऐसी धमकियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।