HomeCyber Crimeमहाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो डार्क वेब पर बेचने...

महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो डार्क वेब पर बेचने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इस पवित्र आयोजन के बीच कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और डार्क वेब पर बेचने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली के रूप में हुई है।

गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची जांच

प्रयागराज पुलिस अब इस मामले में एक्शन मोड में आ गई है। जांच के दौरान पुलिस को इस नेटवर्क के तार गुजरात और महाराष्ट्र तक जुड़े होने के सबूत मिले हैं। महाराष्ट्र के लातूर जिले के प्रणव तेली और सांगली के एक अन्य युवक का नाम भी सामने आया है। गुजरात पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टेलीग्राम पर बेचा जा रहा था आपत्तिजनक कंटेंट

आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद मोन्दा के टेलीग्राम चैनल पर कुंभ से जुड़े वीडियो मिले हैं। उसने “सीसीटीवी चैनल 11” नाम से अकाउंट बनाकर महिलाओं के स्नान के वीडियो अपलोड किए और पैसों की कमाई की। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेशी हैकर्स के संपर्क में था और रोमानिया व एटलांटा के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर डार्क वेब पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

महिला सुरक्षा पर मंडरा रहा साइबर खतरा

जांच के दौरान यह भी पता चला कि यह गिरोह प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल्स के भी वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था। आरोपी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर लोगों को 2,000 से 4,000 रुपये की मेंबरशिप बेचते थे और वीडियो के बदले पैसे कमाते थे।

विदेशी फंडिंग का भी लिंक मिला

गुजरात पुलिस को जांच में पता चला है कि लातूर के आरोपी प्रणव तेली के अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं। इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। प्रयागराज और गुजरात में भी दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।

सख्त कार्रवाई में जुटी पुलिस

प्रयागराज पुलिस के साथ-साथ गुजरात और महाराष्ट्र की साइबर टीमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी कर रही हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी

आरोपियों पर लगेगी सख्त धाराएं

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular