जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने लूटकांड मामले में तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। अपराधियों की पहचान राहुल महतो, लखन महतो और आकाश महतो के रूप में हुई है। तीनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया है। बताया जा रहा है कि राहुल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से एक लूटी गई मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि बीते 28 फरवरी को थाना क्षेत्र के एनआरप्लसटू स्कूल के पीछे कॉलेज जा रही छात्रा के साथ काशी साहू कॉलेज जाने वाले रास्ते से तीन अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल लूट की घटना घटित हुई थी। छात्रा की शिकायत पर 6 मार्च को मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड के अनुसंधान के क्रम में छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक अभियुक्त आकाश महतो के गम्हरिया के बलरामपुर के डूंगरीकाली टोला के किराए के मकान से बरामद किया गया जो चोरी का निकला। उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों राहुल महतो और लखन महतो को गिरफ्तार किया गया।