मिरर मीडिया : कालूबथान ओपी क्षेत्र के लेदाहरिया स्थिति राजा धर्म कांटा के समीप बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क पर गुरुवार की रात एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कोयला लदे तीन और पांच खाली ट्रकों को पकड़ कालूबथान पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान केलियासोल सीओ दिवाकर दुबे भी शामिल थे। कालूबथान पुलिस ने सभी ट्रकों को कालूबथान ओपी ले गई। कागजात जांच के बाद खाली ट्रकों को पुलिस ने छोड़ दिया। वहीं कोयला लदे ट्रकों के कागजात की जांच चल रही है।
केथारडीह के भट्टे में 50 टन कोयला जब्त
एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कालूबथान क्षेत्र के केथारडीह स्थित सीएमआर कोक भट्ठा में छापेमारी कर लगभग 50 टन कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने भट्ठे के एक कर्मी के जिम्मेनामा पर छोड़ दिया।
बता दे कि उक्त भट्ठा में लगभग 15 दिन पहले पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कालूबथान ओपी प्रभारी दीपक राणा ने छापामारी का लगभग 35 टन कोयला जब्त किया था। जिसमें भट्ठा संचालक अमन सिंह एवं केशव मांझी पर कोयला चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था।