नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सोनारी थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतलें, सीलबंद करने वाली मशीन और अन्य सामान बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनारी खूंटाडीह निवासी सज्जन कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता और जुगसलाई निवासी अमित कुमार साहू के रूप में हुई है।

पुलिस ने कार से 294 बोतल नकली शराब, ब्रांडेड कंपनी के 56 स्टिकर, 53 खाली बोतलें, 5,224 ढक्कन और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। कार को भी जब्त कर लिया गया है। सोनारी थाना में आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद ने बताया कि ये आरोपी अवैध रूप से नकली शराब बनाते थे और उसकी आपूर्ति करते थे। इससे पहले भी शहर में नकली शराब के साथ कई लोग पकड़े जा चुके हैं।

Share This Article