गुमला: गुमला जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने ब्राउन शुगर के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 350 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
गुमला पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। एसपी शंभु कुमार सिंह को मिली जानकारी के आधार पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने घाघरा-सदर थाना क्षेत्र में सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान खरका बाकी नदी के पास दो गाड़ियों को रोका गया। तलाशी लेने पर गढ़वा जिले के पिंटू कुमार और गुमला के दो सहयोगी विकास कुमार सिंह और ऋषव साहू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मास्टरमाइंड पिंटू कुमार हर महीने करीब दो किलो ब्राउन शुगर गढ़वा से गुमला लाकर युवाओं को बेचता था। इसका मकसद कमाई के साथ-साथ यहां की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में धकेलना था।
सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से ब्राउन शुगर के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की छापेमारी भी कर रही है।