जमशेदपुर। ओमीक्रोन की दहशत के बीच बीते रात टाटानगर स्टेशन पर मुंबई, हावड़ा व दिल्ली की ट्रेन से तीन कोरोना पॉजिटिव यात्री उतरे। स्टेशन पर रात में ढाई घंटे के अंदर तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य कर्मचारियों और रेल कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कोरोना की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व शिक्षकों की टीम ने सर्विलांस पदाधिकारी को सूचना दी। इसके साथ एंबुलेंस द्वारा यात्रियों को तत्काल स्टेशन से सीधे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया ताकि इलाज शुरू हो सके। सूचना के अनुसार स्टेशन पर रविवार की रात हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस से कदमा निवासी, दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से मुसाबनी सीआरपीएफ जवान और मुंबई कुर्ला हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मानगो आजादबस्ती निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि स्टेशन पर पहले भी एक दिन में कई पॉजिटिव मिले थे। लेकिन लंबे समय बाद एक दिन में तीन पॉजिटिव तीन राज्यों से आने पर स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। पॉजिटिव के साथ ट्रेन में यात्रा करने वाले उनके अन्य परिजनों के सैंपल की बाद में एक बार फिर से जांच कराई जाएगी।