बंगाल में तीन दिवसीय बस हड़ताल स्थगित, परिवहन मंत्री व पुलिस आयुक्त के साथ बैठक में बनी सहमति

Manju
By Manju
2 Min Read

मिरर डेस्क/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के पांच संगठनों के संयुक्त मंच ने 22 मई से प्रस्तावित तीन दिवसीय बस हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह निर्णय परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में एक घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में परिवहन सचिव सौमित्र मोहन और ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स के अध्यक्ष तपन बनर्जी ने बताया कि बैठक में यातायात उल्लंघन के नाम पर पुलिस की कथित ज्यादतियों को रोकने, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के लिए दो साल का विस्तार और टोल टैक्स में कमी जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

बनर्जी ने कहा, ‘परिवहन मंत्री और पुलिस आयुक्त ने हमारी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस आधार पर हमने तीन दिवसीय हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया है।’ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सितंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दोबारा हड़ताल की योजना बनाएंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को निजी बस संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर 22 मई से तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Share This Article