धनबाद। श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर के बैनर तले श्री श्याम महोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 9 जनवरी से शुरू होकर धनबाद के गोल ग्राउंड में होगा। इस महोत्सव में भक्ति और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
अलौकिक श्रृंगार और 56 भोग: बाबा श्याम के अलौकिक श्रृंगार और 56 भोग से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
सवामणि प्रसाद: भक्तों के लिए विशेष सवामणि प्रसाद की व्यवस्था होगी।
ज्योति और भजनों की अमृत वर्षा: 9 जनवरी की सुबह 9 बजे से बाबा की ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, जिसके बाद भजनों की अमृत वर्षा का कार्यक्रम होगा।
जया किशोरी रहेंगी मुख्य अतिथि
महोत्सव में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता और कथा वाचक जया किशोरी जी की उपस्थिति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। भक्त दोपहर 3 बजे से उनकी प्रेरणादायक भक्ति कथा का श्रवण कर सकेंगे।
निशुल्क कार्यक्रम
इस पूरे आयोजन को निशुल्क रखा गया है, जिससे सभी श्रद्धालु बिना किसी बाधा के इस भव्य महोत्सव का आनंद ले सकें।
श्री श्याम भक्त मंडल ने दी जानकारी
श्री श्याम भक्त मंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडल ने सभी श्रद्धालुओं को इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
धनबाद के श्रद्धालु इस भक्ति महोत्सव के माध्यम से अध्यात्म और भक्ति की अनूठी यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।