वर्कर्स कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मियों की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

Anupam Kumar
2 Min Read

:: जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज के ऑडियो विजुअल हॉल में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए कौशल विकास एवं स्व उन्नयन हेतु 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर प्रथम सत्र को विशेष रुप से नैक एक्रिडीटेसन में शिक्षकेत्तर कर्मियों की भूमिका विषय पर संबोधित किया । इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में ऊपर प्राचार्य के पद से नीचे चतुर्थ वर्गीय कर्मियों तक एक पदानुक्रम होता है जिसमें प्रत्येक कर्मियों की अपनी-अपनी मेहत्वपूर्ण जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाती है । जिस तरह से हमारे परिवार में मुखिया के साथ साथ सभी सदस्यों का योगदान होता है, ठीक उसी प्रकार महाविद्यालय संगठन भी परिवार की तरह कार्य करता है । बिना सदस्यों या कर्मियों के सहयोग से महाविद्यालय का कार्य संचालन संभव न हो सकेगा । प्रथम सत्र के अंत में शिक्षकेत्तर कर्मियों में नीरज कुमार, निशा कुमारी, नीतिश एवं कुमार प्रतीक ने अपने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत की । कार्यशाला के दूसरे सत्र को रूसा नोडल ऑफिसर प्रोसेसर एससी दास ने संबोधित करते हुए स्वमूल्यांकन, कौशल एवं उन्नयन विषय पर अपनी बातें रखी । सत्र के अंत में महाविद्यालय हेड असिस्टेंट मनमोहन गांधी ने जनरल सेक्सन संबंधित कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया । कार्यशाला का संचालन प्राध्यापक भवेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हेड असिस्टेंट मनमोहन ने दिया । इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *