मिरर मीडिया धनबाद : वन विभाग में धनबाद वन प्रमंडल में कार्यरत तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला वनरोपण कार्य में अनियमितता को लेकर है। दरअसल निरसा स्थित बंदरचूआ में किये जाने वाले वनरोपण का कार्य ठीक ढंग से नहीं होने के कारण मुख्य वन संरक्षक बोकारो डी. वेंकटेश्वर ने स्थल का भौतिक सत्यापन किया जिसमें पाया कि वन रोपण के दौरान तय मानक के अनुसार गड्ढे नहीं खोदे गए थे। जंगल झाड़ी भी साफ नहीं हुआ था। जांच के दौरान वनरोपण का कार्य फेल पाया गया और कई तरह की अनियमितता भी पाई गई। केवल यही नहीं बंदरचूआ में अवैध माइनिंग भी पाई गई। मुख्य वन संरक्षक बोकारो ने इस पूरे मामले में डीएफओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
बता दें कि कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाई डीएफओ विमल लकड़ा ने की है। निलंबित होने वाले कर्मचारियों में वनरक्षी सुमित कुमार प्रमाणिक, गौतम कुमार दास तथा रवि शंकर सेन शामिल है। विभाग को मिली शिकायत के बाद स्थलीय जांच के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई गई। जिसके बाद विभाग की ओर से इन तीनों कर्मियों को निलंबित किया गया है। वन विभाग के डीएफओ विमल लकड़ा ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी को शिकायत मिली थी जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच कराई गई जिसमें वनरोपण कार्य फेल होने तथा अवैध खनन को देखते हुए तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।